बुरी खबर: इन मोबाइल में आज नहीं चलेगा व्हाट्सएप

Technology

वर्ष 2020 कुछ व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है, क्योंकि आज (1 फरवरी 2020) से यह एप कई एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद होने की वजह से यूजर्स नए अकाउंट नहीं बना सकेंगे। हालांकि, लेटेस्ट एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पहले की तरह काम करता रहेगा। तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप कौन-से एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन पर काम नहीं करेगा…
इन एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन पर काम नहीं करेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप आज से एंड्रॉयड 2.3.7 के साथ आईओएस 8 और इससे पुराने वर्जन पर काम नहीं करेगा। वहीं, व्हाट्सएप ने कहा है कि इन वर्जन पर एप का सपोर्ट बंद होने से यूजर्स नए अकाउंट नहीं बना पाएंगे।
ऐसे करें फोन का वर्जन चेक
अगर आप भी अपने पुराने फोन का वर्जन पता करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा।
इसके बाद सेटिंग में दिए गए अबाउट फोन के सेक्शन को चुनना होगा।
यहां आपको सॉफ्टवेयर इंफो पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपको आपके फोन के वर्जन की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
विंडो फोन में नहीं काम करेगा व्हाट्सएप
व्हाट्सएप ने 31 दिसंबर 2019 से विंडो फोन में अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया था। व्हाट्सएप ने कहा था कि यूजर्स इन डिवाइसेज में 31 दिसंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि एक जुलाई 2019 से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर भी व्हाट्सएप दिखाई देना बंद हो गया था। हालांकि, अब भी यूजर्स एप में जाकर चैट बैकअप ले सकते हैं।
व्हाट्सएप के नए फीचर जल्द होंगे लॉन्च
व्हाट्सएप जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डिलीट मैसेज फीचर लेकर आने वाला है। यूजर्स इस फीचर के जरिए टाइमिंग सेट कर मैसेज डिलीट कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर को अब तक टेस्टिंग फेज में रखा गया है। वहीं, इस फीचर के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
वॉलपेपर मोड
यूजर्स को व्हाट्सएप में वॉलपेपर का ऑप्शन एक अलग सेक्शन ‘डिस्प्ले’ में मिलेगा। इससे पहले व्हाट्सएप का यह ऑप्शन चैट सेटिंग में देखने को मिलता था। यूजर्स को अब वॉलपेपर बदलने के लिए सीधा डिस्प्ले ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने हिसाब से वॉलपेपर चुन सकेंगे।