क्या आप जानते हैं जैकी श्रॉफ का असली नाम, भाई की मौत के बाद बदला नाम

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार जैकी श्रॉफ एक फरवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को महाराष्ट्र में हुआ था। 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके जैकी श्रॉफ का बचपन काफी मुश्किलों में बीता था।
63 वर्षीय जैकी श्रॉफ आज भी फिल्मों में एक्टिव है। वो एक के बाद एक दमदार किरदारों से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ का असली नाम क्या है। दरअसल जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है।
जय किशन काकूभाई श्रॉफ का जैकी श्रॉफ बनने की शुरुआत स्कूल के दिनों में ही हो गई थी। दरअसल स्कूल के दिनों में लंबे नाम की वजह से अभिनेता के सभी दोस्त उन्हें जैकी कहकर बुलाते थे। तभी से जय किशन काकूभाई श्रॉफ बन गए जैकी श्रॉफ। इसके साथ ही जब फिल्म हीरो से सुभाष घई ने उन्हें मौका दिया तो जैकी श्रॉफ नाम से ही उनका करियर शुरू हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जैकी श्रॉफ ने बताया था कि जब वो दस साल के थे तो उनके भाई की मौत हो गई थी। जैकी श्रॉफ ने कहा था, ‘हम मालाबार हिल स्थित तीन कमरे के एक चॉल में रहने लगे। हमारी चॉल का असली जग्गू दादा मेरा भाई था। बस्ती के लोगों को कभी भी जरूरत पड़ती थी, वह मदद के लिए जरूर आता था। मेरे भाई ने एक दिन समुद्र में एक आदमी को डूबते हुए देखा। उसे बचाने के लिए उसने तुरंत छलांग लगा दी थी। हालांकि, उसे तैरना नहीं आता था। इस कारण वह भी डूबने लगा था।’
रिपोर्ट के मुताबिक जैकी ने बताया था, ‘मैंने जब उसे डूबते हुए देखा तो एक केबल लाइन उसकी तरफ फेंकी। उसने वह केबल पकड़ ली, लेकिन कुछ ही वक्त बाद वह केबल उसके हाथ से फिसल गई थी। मैंने खड़े होकर उसे डूबते हुए देखा। इसके बाद मैंने कसम ली कि बस्ती वालों की मदद करुंगा। इस कारण मैं जग्गू दादा बन गया।’