सैफ की ‘जवानी जानेमन’,’हैप्पी हार्डी एंड हीर’ और ‘गुल मकई’ में जाने कौन पड़ा किस पर भारी

Fashion/ Entertainment

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार तीन फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। इन तीनों फिल्मों के नाम सैफ अली खान की ‘जवानी जानेमन’, हिमेश रेशमिया की ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ और ‘गुल मकई’ है। इन तीनों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। ‘जवानी जानेमन’, ‘हैप्पी हार्डी हीर’ और ‘गुल मकई’ की थोड़ी धीमी शुरुआत है लेकिन वीकेंड पर इन्हें फायदा मिल सकता है। इतना जरूर है कि ‘जवानी जानेमन’ का कलेक्शन इन दोनों फिल्मों से कुछ बेहतर है।
‘जवानी जानेमन’ फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 2.5 करोड़ से 3 करोड़ हो सकता है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है। इसमें सैफ अली खान के अलावा तब्बू और पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला हैं। अलाया की यह डेब्यू फिल्म है। ये फिल्म भारत में 1100 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ औक प्रोड्सूस जैकी भगनानी ने किया है। वहीं को-प्रोड्यूस दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जय ने किया। हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ फिल्म की बात करें तो इसने पहले दिन करीब 50 लाख का कलेक्शन किया। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने डबल रोल निभाया है।
‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ हिमेश से ज्यादा रानू मंडल की आवाज की वजह से चर्चा में रही। रानू मंडल का स्टेशन पर गाना गाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होते ही हिमेश ने रानू को अपनी इसी फिल्म में पहला ब्रेक दिया। इसमें रानू मंडल का गाना भी दर्शकों को सुनने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन राका ने किया है। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए हिमेश ‘बिग बॉस 13’ के घर के अंदर भी गए थे।
तीसरी फिल्म ‘गुल मकई’ की बात करें तो इस फिल्म का पहले दिन के कलेक्शन का अनुमान 25 लाख है। गुल मकई पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबल शांति पुरस्कार जीत चुकीं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर आधारित है। ‘गुल मकई’ में अभिनेत्री रीमा शेख ने मलाला की भूमिका निभाई है।