‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में ‘कैप्टेंसी’ टास्क हो रहा है। इस टास्क में कुछ कंटेस्टेंट्स को फैक्ट्री में काम करके नोट छापने हैं। इसके बाद नोटों की बारिश होगी। नोटों की बारिश होते ही घर में आए कनेक्शंस को अपनी तिजोरी में वो नोट भरने होंगे। हर राउंड में जिसकी तिजोरी में सबसे ज्यादा नोट होंगे वो जीत जाएगा। साथ ही कैप्टन की दावेदारी के एक नाम का एलान करेगा और किसी एक को बाहर। इस दौरान ‘बिग बॉस’ का एक नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर आए मास्टरमाइंड के एक कदम की वजह से सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) चौंकाने वाला फैसला लेते हैं।
इस प्रोमो को कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कनेक्शंस नोटों को अपनी तिजोरी में भरने के लिए बटोरने लगते हैं। इसके बाद सभी बारी बारी से अपने पास मौजूद नोटों की गिनती बताते हैं। विकास गुप्ता कहते हैं कि ‘उनके पास 420 नोट हैं’ तो वहीं शहनाज के भाई शाहबाज कहते हैं ‘उनके पास 506 नोट है।’
इसके बाद विकास गुप्ता ( Vikas Gupta) शाहबाज से कहते हैं- ‘नोटों की गिनती कराओ।’ शाहबाज सारे नोटों को जमीन पर रख देते हैं। विकास गिनने के बहाने से आते हैं और नोट उठाकर अपनी तिजोरी में रख देते हैं। विकास के इस कदम से वहां मौजूद घरवाले नाराज हो जाते हैं। प्रोमो वीडियो में देवोलीना रोते हुए विकास को धोखेबाज कहती हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शुरू से आखिरी तक बैठकर ये सब देख रहे होते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ माइक पर कहते हैं- ‘बिग बॉस अगर विकास ने खेल में धोखा किया है तो आप मुझे निकाल सकते हैं।’ इस प्रोमो से इतना तो साफ है कि विकास का खेल खेलने का तरीका किसी को भी रास नहीं आया। यहां तक कि खुद सिद्धार्थ शुक्ला को भी।
30 जनवरी को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला विकास गुप्ता की खेल की रणनीति से सहमत नहीं थे। यहां तक कि उनकी शहनाज से भी खेल को लेकर बहस हुई। फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले से पहले विकास का ये कदम सिद्धार्थ के खेल पर कितना असर डालता है।