CAA के खिलाफ उर्मिला मातोंडकर ने दिया बड़ा बयान- ‘गरीबों और मुस्लिमों का विरोधी है….’

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने गुरुवार को एक सार्वजनिक बैठक के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की तुलना 1919 के रॉलेट एक्ट से की। यह बैठक सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ नॉन वायलेंट पीपुल्स मूवमेंट ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित की थी।
लोगों को संबोधित करते हुए अभिनेत्री ने कहा- ‘1919 का रॉलेट एक्ट और 2019 का सीएए ऐसे दो अधिनियम हैं जिन्हें इतिहास में ‘काले कानून’ के रूप में जाना जाएगा। सीएए गरीब लोगों के खिलाफ है। जैसा कि कहा जा रहा है यह कानून मुस्लिम विरोधी है। हम ऐसा अधिनियम नहीं चाहते हैं जो धर्म के आधार पर मेरी पहचान और नागरिकता का पता लगाता हो। यह हमारे संविधान में है कि आप धर्म, भाषा, लिंग या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते।’

उर्मिला के अलावा कई बॉलीवुड सितारे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उतर चुके हैं। इन सितारों में स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट, फरहान अख्तर, हूमा कुरैशी, नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर और कोंकणा सेन के अलावा कई और हस्तियां हैं। इन सभी ने खुलकर सीएए के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। उर्मिला मातोंडकर की बात करें तो उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।
उर्मिला मातोंडकर ने आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। ये मुंबई नॉर्थ सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं। उनका मुकाबला भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी से था। इस चुनाव में उर्मिला को शिकस्त मिली थी। चुनाव हारने के कुछ वक्त बाद अभिनेत्री ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उर्मिला एक बार फिर से सीएए के खिलाफ बयानबाजी करके चर्चा में हैं।
उर्मिला की निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने साल 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से गुपचुप शादी कर ली थी। दिलचस्प बात यह है कि मोहसिन उर्मिला से उम्र में दस साल छोटे हैं। उर्मिला लंबे वक्त से सिनेमाजगत हैं दूर हैं। उर्मिला आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2018 में आई ‘ब्लैकमेल’ फिल्म में ‘बेवफा ब्यूटी’ गाने पर डांस करती दिखी थीं।