NEET PG 2020 Result Date and Time: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परास्नातक (NEET PG – National Eligibility cum Entrance Test Post Graduation) के परिणाम की घोषणा का अभ्यर्थियों को इंतजार है। इस परीक्षा के नतीजे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination – Natboard) द्वारा जारी किए जाएंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये परिणाम शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 की शाम तक जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद नैटबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट लॉग-इन कर इसे देख सकेंगे। इसके अलावा परिणाम का सीधा लिंक आपको इस खबर में भी मिल जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा नीट पीजी 2020 का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 5 जनवरी 2020 को किया गया था। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। जबकि एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 फीसदी और सामान्य श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है।
नीट पीजी (NEET PG 2020) परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा के लिए काउंसलिंग अलग-अलग कराई जाएगी। काउंसलिंग की ये प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC – Medical Counselling Committee) द्वारा कराई जाएगी।
यह परीक्षा मेडिकल के क्षेत्र में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होती है। एमबीबीएस या बीडीएस करने के बाद इसमें शामिल हुआ जा सकता है।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination – Natboard) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
