NZ vs IND: मैच हारने के बाद भी न्यूजीलैंड खिलाड़ी केन विलियमसन जीत ले गए दिल

Game

भारत ने हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुपरओवर में जीत लिया। पांच मैच की टी-20 सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर विराट सेना ने न सिर्फ श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि न्यूजीलैंड में इतिहास भी रच दिया। पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज जीती हो।
इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी इतने ही रन बनाए। स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया और सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की आखिरी गेंदों पर दो छक्के की मदद से मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद विराट ने कहा, ‘एक समय तो मुझे लगा कि हम हार गए। जिस तरह से केन ने बल्लेबाजी की और 95 रन बनाए वो शानदार है। उनके लिए बुरा लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि जब समय आपके खिलाफ हो और आप ऐसी पारी खेलो तो कैसा महसूस होता है। अंतिम गेंद को लेकर हमारी चर्चा हुई थी कि हमें स्टंप्स को ही निशाना बनाना है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक रन तो बनता ही।
विराट ने आगे कहा, ‘रोहित ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़ा। दोनों पारियों में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर आखिरी दो गेंदो पर। हमें पता था कि अगर वो एक हिट लगा देंगे तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा। उनकी टीम की कोशिश इस सीरीज को 5-0 से जीतने की है। हम बाकी के बचे दोनों मैच जीतना चाहेंगे लेकिन साथ ही यह जरूरी है कि हम दूसरे खिलाड़ियों को भी समय दें।’
विराट ने आगे कहा, ‘रोहित ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़ा। दोनों पारियों में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर आखिरी दो गेंदो पर। हमें पता था कि अगर वो एक हिट लगा देंगे तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा। उनकी टीम की कोशिश इस सीरीज को 5-0 से जीतने की है। हम बाकी के बचे दोनों मैच जीतना चाहेंगे लेकिन साथ ही यह जरूरी है कि हम दूसरे खिलाड़ियों को भी समय दें।’