सोनू के टीटू की स्वीटी 23 फरवरी को रिलीज होगी

Fashion/ Entertainment

सोनू के टीटू की स्वीटी

रूपरेखा
हमें हमेशा ही यह बताया गया है कि ‘‘विवाह‘‘ का मतलब है दो परिवारों के बीच विवाह। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘ भी इसी मान्यता का एक आधुनिक संस्करण है, जहां ‘‘विवाह‘‘ का अर्थ दो मित्र मंडलियों के बीच विवाह से है। क्या होता है जब आप शादी करने का फैसला ले लेते हैं, लेकिन आपका बेस्ट फ्रैंड और आपकी गर्लफ्रैंड एक दूसरे से आंखें मिलाने को भी राजी नहीं हैं।

सोनू और टीटू बचपन के दोस्त हैं। टीटू हमेशा से ही एक मासूम प्रेमी रहा है, जो बड़ी आसानी से प्यार में पड़ जाता है और सोनू को हमेशा ही उसे बचाने के लिए कुछ कदम उठाने पड़ते हैं। लेकिन स्वीटी एकदम संपन्न दुल्हन है तथा टीटू उसके प्रेम में पूरी तरह से डूबा हुआ है। सोनू टीटू को किसी भी कीमत पर बचाने का प्रयास करता है क्योंकि उसे विश्वास नहीं होता कि स्वीटी वास्तव में इतनी अच्छी है।

इस सब के बीच जो होता है वो है बेस्ट फ्रैंड और दुल्हन के बीच में एक जंग। जहां एक तरफ स्वीटी टीटू और उसके परिवार को समान रूप से प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, वहीं सोनू इस काल्पनिक रोमांस को खत्म करने में लगा है।

स्टार कास्ट – कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह
निर्देशक – लव रंजन
कहानी – लव रंजन
लेखक – राहुल मोदी और लव रंजन
निर्माता – भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग
रिलीज की तारीख – 23 फरवरी, 2018