एसर ने लखनऊ में एक्सक्लूसिव स्टोर खोला

Business

एसर ने लखनऊ में एक्सक्लूसिव स्टोर खोला

(Arya Tv) लखनऊ। भारत में लैपटॉप और पीसी की प्रमुख कंपनी एसर ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने रिटेल व्यापार के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का दायरा बढ़ाने की घोषणा की। एसर का नया स्टोर लखनऊ में 1-जोपलिंग रोड पर दैनिक जागरण चैराहे के पास सूरजदीप कॉम्प्लेक्स में स्थित है।

एसर ने देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कई असाधारण उपलब्धियां हासिल की है। एसर ने अपने उपभोक्ताओं की अलग-अलग कंप्यूटरों की जरूरत को पूरा करने की दिशा में सभी प्रयास किए हैं। कंपनी के सभी अन्य आउटलेट्स की तरह, इस आउटलेट में लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर और टैबलेट की पूरी रेंज मौजूद होगी।

एसर इंडिया के सीएमओ और कंज्यूमर बिजनेस हेड चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया, “पिछले कुछ महीनों में एसर का फोकस आक्रामक ढंग से रिटेल स्टोर का विस्तार करने पर रहा है। हम लखनऊ में नया एक्सक्लूसिव मॉल खोलकर बेहद प्रसन्न हैं। लखनऊ ऊर्जा से भरपूर उत्साही शहर है। यहां की आबादी भी उतनी ही ऊर्जावान और उत्साही है। हमारा मानना है कि उपभोक्ताओं को होने वाला अनुभव सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। हम इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारा ध्यान लगातार उपभोक्ताओं को होने वाले अनुभव को सुधारने पर है, जिससे कोई भी आइटम खरीदने से पहले उन्हें प्रॉडक्ट की अच्छी तरह जांच-परख करने और उसे महसूस करने का मौका मिल सके। अपने इस स्टोर के शुभारंभ के बाद, हम लखनऊ में अपने उपभोक्ताओं को खुश करने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह के उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की पेशकश करने की भी योजना बना रहे हैं।”

इस क्षेत्र में एक्सक्लूसिव स्टोर की पेशकर कर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को खरीदारी का इंटरएक्टिव और जानकारीपूर्ण अनुभव प्रदान करने के प्रयासों में लगातार जुटी है। कंपनी इसके लिए प्रशिक्षित सेल्स मैन, इन स्टोर मर्चेडाइजिंग, नए आर्कषक मॉडल पेश करने, बिक्री सक्षमता को बढ़ाने और उत्पादों पर आर्कषक छूट देने पर काफी ध्यान दे रही है।