Vasant Panchami 2020: वसंत पंचमी के दिन पहनें इस तरह के कपड़े, दिखेंगे सबसे अलग

Fashion/ Entertainment Health /Sanitation

वसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग देवी सरस्वती की पूजा अर्चना कर पीले कपड़े पहनते हैं। तो अगर आप इस वसंत पंचमी यह सोच रहे हैं कि इस बार क्या पहने तो दीपिका पादुकोण के कुछ खास लुक आपकी मदद कर सकते हैं। तो बिना देर किए आइए देखते हैं दीपिका पादुकोण के फैशन…
अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं तो इस तरह से पीले रंग की साड़ी को कैरी कर सकती है। वहीं ब्लाउज को दीपिका की ही तरह किसी और रंग के साथ टीमअप कर सकती हैं। अब जरा दूसरे लुक दो देखिए इसमें दीपिका पीले रंग के साथ लाल और हरे रंग की साउथ इंडियन ड्रेस पहने हुए हैं। ऐसे में आप अपने अनुसार कोई भी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आप कैजुअल ड्रेस पहनना चाहती हैं तो यह ड्रेस परफेक्ट हो सकती हैं। दीपिका ने पीले रंग की टी – शर्ट के साथ उसी रंग की पैंट पहनी हुई है जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रही हैं। इस ड्रेस को आप ऑफिस में भी बड़े आराम से पहनकर जा सकते हैं।
अब जरा दीपिका की यह ड्रेस देखिए। दीपिका ने इसमें एक सिंपल सा सूट पहना हुआ है। डार्क लिपस्टिक और बड़े बड़े इयररिंग उनके लुक को इंप्रेसिव बना रहे हैं।