नोएडा एयरपोर्ट : कब्जा लेने गई पुलिस पर किसानों ने किया पथराव

# National

(www.arya-tv.com) नोएडा एयरपोर्ट पर पुलिस ने जमीन का कब्जा लेने गई तो धरना दे रहे किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मी हुए घायल। इस पथराव में कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई और सूचना है कि किसानों द्वारा किए गए पथराव में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर्फ यही नहीं यहां कुछ बैंक कर्मियों की घायल होने की रिपोर्ट भी बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कुछ किसान धरने पर बैठे थे जिन्हें उठाने के लिए पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची तो नाराज किसानों ने उन पर ही पथराव कर दिया, जिसमें एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जेवर के रोही गांव की जमीन का भी अधिग्रहण हुआ है। इस गांव के किसान बीते काफी समय से बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

ऐसे शुरू हुआ बवाल

सोमवार सुबह जब पुलिस बल ने धरने पर बैठे किसानों को धरनास्थल से उठाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसवालों और अधिकारियों पर पथराव कर दिया।

इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। उग्र किसानों ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की। इसके साथ ही पथराव में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें बैठकर पुलिस के जवान धरनास्थल पर पहुंचे थे।

चीन को भी पीछे छोड़ दिया एशिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट, एसपीवी का हुआ गठन। प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए स्पेशल परपज व्हीकल के रूप में युमना इंटरनेशनल एयरयपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का किया गठन।