शाहीन बाग प्रदर्शन पर केजरीवाल ने दी बीजेपी को सलाह!

# ## National

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी को सलाह दी है। सोमवार को ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने कहा है कि शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।

आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से लगातार सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। वहीं पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रैली के दौरान साफ कहा था कि हम डरने वाले नहीं हैं और इस कानून को वापस नहीं लेेंगे।