आंध्र प्रदेश में विधान परिषद को खत्म करने की तैयारी, नायडू करेंगे विरोध

# ## National

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में विधान परिषद को अलविदा करने की तैयारी हो गई है। वाईएसआर कांग्रेस इसको लेकर मूड बना चुकी है। सोमवार को आंध्र विधानसभा का विशेष सत्र है। आज विधान परिषद को खत्म करने पर चर्चा होगी। जगन मोहन कैबिनेट ने विधान परिषद को खत्म करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।

चंद्रबाबू नायडू ने किया सत्र का बहिष्कार
जगन मोहन कैबिनेट की बैठक के बाद आज से आंध्र प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। विशेष सत्र में विधान परिषद को खत्म किये जाने पर चर्चा होगी। चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के विधायकों ने विधानसभा सत्र के बहिष्कार का फैसला किया है।

क्यों विधान परिषद खत्म करना चाहते हैं जगन

आंध्र प्रदेश की विधान परिषद में सदस्यों की संख्या 58 है. राज्य में भले ही जगन मोहन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए हों, लेकिन विधानमंडल के उच्च सदन यानी कि विधान परिषद में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को बहुमत हासिल है. यहां पर टीडीपी के 27 विधायक हैं. जबकि YSRCP के यहां 9 विधायक हैं.

विधान परिषद में जगन मोहन की एक महात्वाकांक्षी योजना को मुंह की खानी पड़ी है. जगन मोहन आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां चाहते हैं. इस बावत एक बिल जब विधान परिषद में लाया गया तो टीडीपी के बहुमत वाली विधान परिषद ने इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया. इससे जगन मोहन की ये परियोजना लटक गई.