मेरठ।(www.arya-tv.com) दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे एक शिक्षक नेता के बेटे को कार सवार युवकों ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सामने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बताया गया कि हमलावरों से कुछ दिन पहले युवक का विवाद हुआ था। उसी के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी रवि चिकारा शिक्षक नेता है। उनका बेटा विश्वास चिकारा महावीर इंस्टीट्यूट से बीएड कर रहा है। इसके अलावा वह स्टेडियम में शॉट पुट का खिलाड़ी है। विश्वास गुरुवार को दोस्त सबरजीत के साथ किसी काम से यूनिवर्सिटी के लिए आ रहा था। यूनिवर्सिटी गेट के सामने पहुंचते ही दो कार सवार 8-10 युवकों ने उनको रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने विश्वास पर गोली चला दी, जो उसके जा लगी।
लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन में घायल अवस्था में विश्वास को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि 15 दिन पहले विश्वास का स्टेडियम में किसी विवाद हो गया था। गोली चलाये जाने की वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
गोली मारने का आरोप फफूंडा निवासी अंशुल गुर्जर पर लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दूसरी ओर सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्दी हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।