लखनऊ। देश में आजादी मांगने वालों पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने हमला बोला है। शाहनवाज ने कहा कि जिस तरह के नारे लग रहे हैं। वह किस बात की आजादी चाह रहे हैं। इस देश में कानून का राज है। देश में 130 करोड़ लोग एक साथ रह रहे हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर सभी लोग एक साथ रह रहे हैं।
कुछ लोग फैशन बना चुके हैं उन्हें अब भी आजादी चाहिए जबकि आजादी को 1947 को मिल चुकी है। सीटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट किसी की नागरिकता नहीं ले रहा, बल्कि दे रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।