आर्यकुल कालेज से समीक्षा सिंह चौहान व मो. आजम को पुरस्कार मिला
(arya tv)सीमा जागरण मंच की ओर से आयोजित वादविवाद और निबंध प्रतियोगिताओें के विजेता स्टूडेंटस को उ.प्र. के राज्यपाल माननीय राम नाईक द्वारा पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार वितरण समारोह एलपीएस सेक्टर आई में समन्न हुआ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए माननीय राज्पाल श्री रामनाइक ने कहा कि विद्यार्थी को अपने शिक्षा धर्म का ध्यान रखना तभी उनको जीवन में सफलता मिल पायेगी। इसके साथ ही उन्होंने सीमा सुरक्षा की बात करते हुए कहा कि हमें अपने देश की सीमाओं से जुड़ कर सीमा सुरक्षा की भावना सभी के मन में जागृत करना चाहिए जिससे हमारा देश सुरक्षित रहे।
निबंध प्रतियोगिता के कक्षा 5 से 8 वर्ग में पायनियर माण्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम शाखा में कक्षा 7 की राशी श्रीवास्तव अव्वल रही। इसी वर्ग में दूसरे स्थान पर सीएमएस राजाजीपुरम में कक्षा 6 के तन्मय गुप्ता और राठौर इंस्टीट्यूट, राजाजीपुरम में कक्षा 8 की छात्रा साक्षी दूसरे स्थान पर रहीं। कक्षा 9 से 12 आयु वर्ग में एलपीएस की साउथ सिटी ब्रांच में कक्षा 10 बी की छात्रा जान्हवी शुक्ला अव्वल रही। इस क्रम में अवध काॅलिजिएट स्कूल की साउथ सीटी ब्रांच में कक्षा 11 की छात्रा देवांशी मिश्रा दूसरे और राजकीय प्रगति आश्रम के बालागंज के सुधाकर वर्मा तीसरे स्थान पर पुरस्कृत किये गये। स्नातक से परास्नातक वर्ग में खुनखुनजी गल्र्स काॅलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया बाजपेई पहले, केकेसीपीजी काॅलेज से बीए कर रही प्रीति शर्मा दूसरे और कृष्णा देवी डिग्री काॅलेज में बीए प्रथम वर्ग की छात्रा निधी आर्या को तीसरे स्थान पर पुरस्कृत किया गया।
वाद विवाद प्रतियोगिता के कक्षा 5 से 8 वर्ग में एलपीएस सेक्टर आई की परी मलिक अव्वल रहीं। इस क्रम में रेडियंट एकेडमी राजाजीपुरम के तम्मय गुप्ता दूसदरे और टीडी कालेज के हिमांशू खाबत तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 आयु वर्ग में टीडी इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा अंशिका चतुर्वेदी अव्वल रही। इस क्रम में एमआर जयपुरिया बाराबंकी की जागृति सिंह दूसरे और एलपीएस विराट खंड की प्राची दुबे तीसरे स्थान पर पुरस्कृत की गई। अंतिम वर्ग स्नातक से परास्नातक में आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज की समीक्षा सिंह चौहानपहले, इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज की ज्योति साहू दूसरे और आर्यकुल कालेज की मो.आज़म तीसरे स्थान पर पुरस्कृत की गई। सांत्वना पुरस्कार मनिपाल पब्लिक स्कूल में कक्षा दो की छात्रा सन्वी पासी, और टीडी इंटर काॅलेज में कक्षा 9 की छात्रा सोनिया खातून को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक डाॅ. श्रीकांत शुक्ल ने इस सामारोह में जम्मू और कश्मीर के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि इय प्रतियोगिता 12 से 30 जनवरी तक प्रदेश भर में आयोजित की गई। इसका मकसद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अखंड भारत की संकल्पना को चरितार्थ करना था। इस अवसर पर सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत संघ संचालक डाॅ. हरमेश चैहार, आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक श्री सशक्त सिंह, सीमा जागरण मंच अवध प्रांत के अध्यक्ष दिनेश सिंह, सीमा जागरण मंच महानगर के संयोजक अवध प्रांत के अध्यक्ष दिनेश सिंह,सीमा जागरण मंच महानगर के संयोजक अष्टभुजा पाठक माता पूजन कार्यक्रम संयोजक, श्री अशोक केडिया प्रदेश प्रमुख सीमा जागरण मंच, डाॅ. श्रीकान्त शुक्ला ,संपर्क अधिकारी अमरेन्द्र कुमार दीक्षित आदि लोग उपस्थि रहे।