महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनांए

Lucknow

आर्यकुल कॉलेज की ओर से सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनांए : सशक्त सिंह

आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज की ओर से कालेज के संस्थापक श्री के.जी.सिंह व प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समस्त स्टाफ व हित मित्रों को महाशिवरात्रि के अवसर पर हार्दिक शुभकामनांए दी हैं और कहा कि यह दिन वर्ष में एक बार आता है इसलिए इस दिन भगवान की आराधना जरूर करें जिससे हमारे जीवन में हमेशा सुखः शांति बनी रहे और भगवान शिव हमारी सभी मनोकामना पूरी करें।


महाशिवरात्रि का महत्व

महाश‍िवरात्र‍ि का महत्‍व इस वजह से भी है क‍ि माना जाता है कि इसी द‍िन श‍िव और पार्वती का व‍िवाह हुआ था। हालांकि मान्‍यता ये भी है कि महाशिवरात्रि पर ही शिवज्योति प्रकट हुई थी। महाशिवरात्रि पर भक्‍त लंबी-लंबी कतारों में लगकर भोलेनाथ की पूजा करते हैं। इस द‍िन श‍िवलिंग पर जल चढ़ाने का भी प्रावधान है। ये भी माना जाता है कि अव‍िवाह‍ित कन्‍याएं अगर महाशिवरात्रि का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करें तो उनके व‍िवाह में आने वाली तमाम अड़चनें दूर हो जाती हैं और उनको सुयोग्‍य वर मिलता है।

रोजगार के लिए और मनचाही नौकरी के लिए- शिवरात्रि के दिन जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें. उस समय मन ही मन “नमः शिवाय” कहते जाएं. शिव जी से रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें. संध्याकाल को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं।

शिक्षा और एकाग्रता के लिए- शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध मिला जल अर्पित करें. जल में अत्यंत अल्प मात्रा दूध की मिलाएं. इसकी धारा लगातार शिवलिंग पर गिराते रहें. उस समय “शिव – शिव” कहते जाएं. शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच-मुखी रुद्राक्ष धारण करें।