शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रोड़वेज बस स्टैंड के पास ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो लोग हादसे में घायल हुए हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक समेत घायल व्यक्ति को पास के संजीवनी अस्पताल पहुँचाया है। घायलों का इलाज चल रहा है।
तीनों व्यक्ति बीजीआर नामक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बताए जा रहे हैं। सुबह के लगभग चार बजे सभी ड्यूटी के लिए निकले थे। वे चाय पीने के लिए एक होटल पर रुके थे।
तभी दूसरी तरफ से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर तीनों को चपेट में लेते हुए चाय दुकान से टकरा गई।