भ्रम फैलाकर देश को तोड़ने वालों के खिलाफ है जन जागरण अभियान : शाह

# National

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जन जागरण अभियान भ्रम फैलाकर देश को तोड़ने वालों के खिलाफ है। शाह ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी सीएए लेकर आए। जिसके खिलाफ राहुल बाबा, ममता, मायावती, कम्युनिष्टी कांव कांव कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि सीएए से देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा है। शाह ने कहा कि किसी भी ​व्यक्ति की नागरिकता इससे नहीं जाएगी। देश में विरोधी दल भ्रम फैला रहे हैं। बिल के अंदर कहीं भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है। बिल में नागरिकता देने का प्रावधान है।

भारत के विभाजन के बाद सिख , ईसाई पारसी हिंदू आदि जो पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जिनके साथ अत्याचार हो रहा है हम उनको देश में नागरिकता दे रहे हैं। इन देशों में हजारों अल्पसंख्कों के साथ अत्याचार हो रहा है। भगवान के बुद्ध के पुतले को अफगानिस्तान में तोप से उड़ा दिया गया। कांग्रेस के पाप के कारण जनमत के आधार में भारत के दो टुकड़े हुए।

धर्म के आधार में विभाजन को स्वीकार किया। जब विभाजन हुआ तो पूर्वी पाकिस्तन के अंदर 30 प्रतिशत हिंदू और पश्चिम में 23 ​प्रतिशत थे वहां 7 और 3 प्रतिशत अल्पसंख्यक बचे हैं। उन्हें या तो मार दिया गया या तो उनका धर्म परिवर्तन कर दिया गया। उनमें से भागकर कई अल्पसंख्यकों ने भारत में सरण ली है।

जब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा थ तो ये लोग कहां थे। जब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार हो रहा था तो कश्मीर से कोई आवाज नहीं उठी।

गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू सिख भारत आना चाहते है तो आ सकते हैं भारत उन्हें नागरिकता देना अपना गौरव समझेगा।

इंदिरा ने कहा कि मैंने बांग्लादेश के पीड़ितों का दर्द देखा है वह यहां रह सकते हैंं।

बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी सुनने को तैयार नहीं। यह वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है। अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कभी मंच पर आकर सीएए पर 15 मिनट बोलकर दिखाव। ममता को लेकर उन्होंने कहा कि दलित बंगालियों को नागरिकता मिल रही है तो उनको क्या तकलीफ है।

शाह ने कहा कि हमारा जन्म ही विरोध से हुआ है इसलिए हम विरोध से डरते नहीं हैंं। राहुल बाबा को आदत है कि देशहित की हर बात का विरोध करना है।