नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लड़ाई और रोचक होती जा रही है। एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार फिर से वापसी करने की बात कह रही है वहीं बीजेपी भी पुरी कोशिश में है कि वह दिल्ली में सरकार बनाए।
सबसे खास सीट है ‘नई दिल्ली’ की जहां से आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ सुनील यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।
एक प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अपने प्रत्याशी को बदलने का फैसला किया है। बीजेपी ने नई दिल्ली से सुनील यादव को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन थोड़ी देर में उनकी जगह पर किसी और को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
