(www.arya-tv.com) BJP विधायक ने सोमवार के दिन धमकी दिया है कि CAA का विरोध करने वालो की हम खाल खींंच लेंगे। लेकिन बीजेपी के नेता लगातार अपने बयानों से अब गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रहें है। सीएए का विरोध और हिंसा करने वालों की खाल खींचने की धमकी दिया।
गाजियाबाद के लोनी में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। इसी जनसभा में लोगों को संबोधित करने के दौरान बीजेपी विधायक धमकी पर उतर आए।

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, ” सीएए का पूरा हम समर्थन करते हैं। लोनी के अंदर रहने वाले सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग चिंता न करें हिंदुस्तान के एक एक व्यक्ति की हमें चिंता है।
गुर्जर बोले अगर कोई भी किसी पार्टी के बहकावे में आकर किसी की दुकान को जलाया या किसी की बहन-बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश करेगा। तो हम उसकी खाल खींच लेंगे।

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने कहा था, ‘’हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आये हैं. वो शरणार्थी के रूप में आये हैं और जो मुसलमान इन देशों से आये हैं, वो घुसपैठियों के जरिय आतंकवाद को फैलाने के लिए आये हैं।
