जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश अंदाज, श्री देवी से कर रही है तुलना

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्टर जाह्नवी कपूर हमेशा सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करती है। लेकिन अपनी तुलना श्री देवी से कर रही। हाल ही में जाह्नवी ने साड़ी पहने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को शेयर किया है। उस फोटो को देख यूजर्स को श्रीदेवी की याद आ गई। इस तस्वीर में जाह्नवी बेहद खूबसूरत दिख रही है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, जाह्नवी इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी पहनी नजर आ रही है। उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक तरफ जहां फैन उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि श्री देवी की कॉपी लग रही है।

जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाई थी, बावजूद भी लोगों को ईशान और जाह्नवी की जोड़ी बेहद पसंद किया था और हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म घोस्ट स्टोरीज में भी देखा गया था।