(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी को आज नया अध्यक्ष मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश से आने वाले जगत प्रकाश नड्डा का निर्विरोध रूप से पार्टी अध्यक्ष चुना जाना तय है। जेपी नड्डा आज नामांकन करेंगे और आज ही उनके नाम का ऐलान किया कर दिया जाएगा। अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही पार्टी अध्यक्ष हैं। अब जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें पार्टी अध्यक्ष होंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज इस पद पर विराजमान रह चुके हैं, ऐसे में जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वो पार्टी को और आगे बढ़ा सकें। अमित शाह की अगुवाई में जिस तरह पार्टी ने लगातार जीत दर्ज की है और लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वो इस जीत के सिलसिले को जारी किया जाए।
1. अटल बिहारी वाजपेयी, 1980-86
2. लालकृष्ण आडवाणी, 1986-91
3. मुरली मनोहर जोशी, 1991-93
4. कुशाभाऊ ठाकरे, 1998-2000
5. बंगारु लक्ष्मण, 2000-01
6. जन कृष्णमूर्ति, 2001-02
7. वेंकैया नायडू, 2002-04
8. राजनाथ सिंह, 2005-09
