सरोजनीनगर(राहुल तिवारी)। मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि प्राचीन शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों में हुनर विकसित करने पर आधारित थी और उसी के दम पर वह अपनी आजीविका चलाते थे। लेकिन मौजूदा समय में केवल डिग्रियों को पाने की होड़ है, जिसके कारण कौशल के अभाव में लाखों युवा बेरोजगार है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार द्वारा एक बार फिर से कौशल विकास पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह इसका लाभ लेकर स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनें।
सांसद किशोर ने उक्त बातें कानपुर रोड स्थित गौरी बाजार में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आइसेक्ट संस्था द्वारा संचालित इस केंद्र के शुभारंभ के मौके पर सांसद कौशल किशोर ने युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ ही उनसे बातचीत भी की और कहा जमाना हमेशा से ही हुनरमंद लोगों की कद्र करता आ रहा है।
इस कार्यक्रम में आइसेक्ट के परियोजना प्रमुख सौरभ पाण्डेय. ने कहा कि उनकी संस्था देश की ऐसी संस्था है जो पिछले 35 वर्षों से कौशल विकास से .संबंधित कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र योजना के तहत आइसेक्ट द्वारा 23 ऐसे केंद्रों की स्थापना की गई है जो एक आदर्श व मॉडल परीक्षण केंद्र के रूप में संचालित है, जहाँ पर अकुशल युवाओं को अलग-अलग विधाओं में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल बनाया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि आइसेक्ट द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को देखते हुए एनएसडीसी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संचालन का दायित्व इस संस्था को सौंपा गया है। इससे पहले कार्यक्रम में स्टेट हेड लियाकत खोखर ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में कौशल विकास को लेकर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कौशल केंद्र में आईटी हेल्प डेस्क अटेंडेंट, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन, डिस्ट्रीब्यूटर, सेल्समैन, स्विंग मशीन ऑपरेटर तथा डाक्यूमेंटेशन असिस्टेंट जैसी महत्वपूर्ण विधाओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त और गुणवत्ता के मानकों पर मान्य प्रयोगशाला और कक्षाएं बनायी गई हैं,जहां प्रोफेशनल प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के हेड आशुतोष कुमार, भोपाल मुख्यालय से अखलाक अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा एवं प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के सभी प्रशिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
