अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के कलेक्शन से बेहद खुश हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इस बीच सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान सारा की फिल्म ‘लव आजकल’ के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। खास बात है कि इस फिल्म के ट्रेलर में सारा कार्तिक के साथ बोल्ड सीन देते हुए नजर आईं।
इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट से बातचीत के दौरान सैफ ने कहा- ‘मैं सारा और कार्तिक को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं लेकिन मुझे अपनी फिल्म का ट्रेलर ज्यादा पसंद आया था।’ सैफ का यह बयान इस ओर इशारा जरूर कर रहा है कि उन्हें सारा की ‘लव आजकल’ का ट्रेलर ज्यादा रास नहीं आया। हालांकि अपनी बेटी के ट्रेलर के बारे में उन्होंने बड़ी ही निष्पक्षता से बात रखी।
‘लव आजकल’ का ट्रेलर 17 जनवरी को मुंबई के जुहू के एक सिनेमाघर में लॉन्च किया गया था। ट्रेलर आने से पहले ही इम्तियाज अली की यह फिल्म अपने पहले पोस्टर के कारण भी चर्चा में थी जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखी थी। दो मिनट 54 सेकेंड के फिल्म के ट्रेलर में 1990 और 2020 की प्यार की केमिस्ट्री, बदलाव और खासियतें दिखाई गई हैं।
इस फिल्म में सारा और कार्तिक ने कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं जिस वजह से इसका ट्रेलर चर्चा में बना हुआ है। लव आजकल’ फिल्म इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ फिल्म का सीक्वेल कहा जा रहा है जो 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।
‘लव आजकल’ की बात करें तो इसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अलावा रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग 66 दिनों तक मुंबई, उदयपुर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हुई। यह फिल्म इसी साल 14 फरवरी को रिलीज होगी।
