कश्मीर मुद्दे पर अब पाकिस्तान ने राष्ट्रपति ट्रंप से मांगा साथ

International

कश्मीर मसले को संयुक्‍त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन द्वारा उठाए जाने में नाकाम होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह कश्‍मीर मसले के हल के बगैर भारत के साथ शांति प्रक्रिया के लिए तैयार नहीं हैं. यही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को कश्मीर मसले को हल करने के लिए मध्यस्थता करनी चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुरैशी ने यहां सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज थिंक टैंक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के साथ शांति के लिए पाकिस्तान कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार नहीं है.खासकर कश्मीर मसले को न्यायोचित तरीके से हल किए ब‍िना तो बिल्कुल भी नहीं. कुरैशी यहीं नहीं रुके उन्‍होंने पाकिस्तान की मांग को दोहराते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कश्मीर मसले को हल करने के लिए मध्यस्थता करनी चाहिए.

इसके अलावा अपने बयान में कुरैशी ने कहा कि मुल्‍क के आर्थिक सुधार और विकास के लिए हमें शांति की जरूरत है लेकिन हम भारत के साथ शांति के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबी और भुखमरी से लड़ने के बजाय भाजपा सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने की मुहिम शुरू कर दी है. हम कश्मीर मसले को हल करने में मध्यस्थता की राष्‍ट्रपति ट्रंप की पेशकशों का स्वागत करते हैं. अपने भाषण में कुरैशी ने भारतीय पुलिस अधिकारी की हाल में हुई गिरफ्तारी का भी जिक्र किया.