गोरक्ष पीठाधीश्वर को खिचड़ी चढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ ने की मेला कील शुरुआत

# ## Gorakhpur Zone UP

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला शुरू हो चुका है। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भोर में 4 बजे गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे तो कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास तुलसीपुर के महंत मिथिलेश, शांतिनाथ महाराज व वाराणसी से आये कई महंत उनके साथ थे। पूजा अर्चना के बाद सभी सन्तों ने खिचड़ी चढ़ाई। इसी क्रम में योगी ने नेपाल नरेश की भी खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद मन्दिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद हर हर महादेव और गुरु गोरखनाथ के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ानी शुरू की, जो सिलसिला अभी भी जारी है।

भारी संख्या में उमड़े भक्त
मंदिर के बाहर पहले से भारी संख्या में उमड़े भक्तों ने दरवाजा खुलते ही मंदिर में खिचड़ी चढ़ाना शुरू कर दिया। दिल्ली से आए करोलबाग गोरखनाथ मंदिर के भक्त भी पहले से कतार में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आम भक्तों की खिचड़ी चढ़नी शुरू हुई, उन सभी लोगों ने भी अपनी खिचड़ी चढ़ाना शुरू कर दी।

खिचड़ी मेला

Posted by Amar Ujala Gorakhpur on Tuesday, January 14, 2020

 

भीषण सर्दी का भी भक्तों पर कोई विशेष असर नहीं था
एक तरफ भक्त खिचड़ी चढ़ा रहे थे तो दूसरी तरफ कतार लगे लोग गुरु गोरखनाथ का जयकारा लगा रहे थे। भीषण सर्दी का भी भक्तों पर कोई विशेष असर नहीं था। हाथ में चावल दाल की पोटली लिए भक्त हर हर महादेव जय गुरु गोरखनाथ का लगातार जयकारा लगा रहे हैं।

Posted by Amar Ujala Gorakhpur on Tuesday, January 14, 2020

सुबह चार बजे ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में खड़े होने लगे थे
दूर दूर से गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आए भक्त देर रात में ही भीम सरोवर में स्नान कर लाइन में लग गए। सुबह चार बजे ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में खड़े होने लगे थे। सबसे बड़ी बात, महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में लाइन में लग गई हैं। मंदिर के स्वयं सेवक बीच में बल्ली लगाकर भीड़ को रोक रहे हैं। किसी को असुविधा न हो इस बात का ध्यान वालंटियर दे रहे हैं।

गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण करते मुख्यमंत्री योगी

Posted by Amar Ujala Gorakhpur on Tuesday, January 14, 2020