सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हुनर हाट का उद्घाटन

## Lucknow

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कुटीर और परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. लखनऊ में देश के हुनर को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए हुनर हॉट को शुरू करने का शुभारंभ. अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री को बधाई एक समय यूपी इस मामले में नम्बर एक स्थान पर था. पिछली सरकार के उपेक्षित होने की वजह से शिल्पकारों ने मुख मोड़ा जिससे हमारी दस्तकारी शिल्पकारी गायब हो रही थी.
पर पीएम ने उन कारीगरों को अपने उत्पादों को एक उचित प्लेटफार्म दिया जा रहा है पूरे देश मे- सीएम.
ऐसे ही प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की योजना को शुरुआत की.
68 वर्षो में पहली बार यूपी की स्थापना दिवस पर -सीएम.
यूपी के कारीगरों की मेहनत, शिल्पकारों के सहयोग से प्रोडक्ट बाहर भेजने में प्रदेश 18, 19 में 19 फीसदी हुआ- सीएम
इसके पहले ये केवल 8 फीसदी होती थी सीएम.
इन कारीगरों को जमीन की नहीं सरकार के सहयोग की जरूरत पड़ती है.
विगत दो वर्षों में।महसूस किया है इनको सहयोग मिल जाये तो यही कारीगर देश विदेश को लोहा मनवाने की हिम्मत रखते है सीएम.
यूपी के हर जनपद में अपनी अलग पहचान है.
कन्नौज महक के लिए तो मेरठ क्रिकेट के बैट के साथ प्रोडक्ट मिलेंगे.
इसी लिए वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट लागू किया था.
विनीत शार्प मीडिया
उसके बाद हमारे परम्परागत प्रोडक्ट की सिथति है सीएम.
विश्वकर्मा समाज योजना की शुरुवात की जिससे माटी कुम्हार, लोहार उनके परंपरागत कला को आगे बढ़ाने के लिए काम किया- सीएम.
परम्परागत कार्यो को करने के लिए ट्रेनिग दी जाएगी प्रमाण पत्र देगे.
और टूल किट दिया जा रहा है जिससे वो अपना काम शुरू कर सके.
पैसे की व्यवस्था भी सरकार ने किया है जिससे पीएम सीएम रोजगार योजना से लोन के सकते है सीएम.
गांव में तालाबो की सफाई के लिए कुम्हारों को दिया कि वो फ़्री में मिट्टी ले जाये.
कुम्हार को फ्री में मिट्टी मिलेगी, उनकी आय दुगनी होगी.
तो तालाब साफ होगा और जल संरक्षण के लिए तालाब भी तैयार होते है सीएम.
देश में 16 हुनर हाट का हुआ है आयोजन.
लखनऊ के बाद हैदराबाद, चंडीगढ़ में होगा आयोजन.

साभार— वाट्सएप