अनुपम खेर ने JNU विवाद को बताया अमेरिका की साजिश

Fashion/ Entertainment

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें अनुपम खेर ने भारतीयों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों को न जीतने दें, जो लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सरकार की विश्वसनीयता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम खेर ने आरोप लगाया है कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए कुछ चुनिंदा लोग अथक प्रयास कर रहे हैं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने साथी भारतीयों से ऐसे लोगों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देने की बात कही हैं।

https://www.instagram.com/tv/B7Kfo5eADGX/?utm_source=ig_embed

 

अनुपम खेर ने यह कहते हुए वीडियो शुरू किया कि कुछ खास तरह के लोग हैं जो पिछले छह वर्षों से लोकतांत्रिक तौर से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं, जो बहुमत से भी सत्ता में वापिस आई है और इसकी विश्वसनीयता को खत्म करने का काम कर रहे है। वह कहते हैं कि बहुत योजनाबद्ध तरीके से इन चुनिंदा लोगों ने कई ‘शातिर अभियान’ चलाए हैं, जैसे कि असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, राफेल घोटाला, ‘चौकीदार चोर है’ और बहुत कुछ। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने सरकार, देश और करोड़ों भारतीयों की उपलब्धियों को नीचा दिखाया है।

 

2.20 मिनट की क्लिप में वह कह रहे है, ‘जो कुछ भी किया गया है, या हासिल किया गया, उसका मजाक उड़ाया जा रहा हैl उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट, ट्रिपल तालक या फिर धारा 370 को लेकर गलत बयानबाजी की है।’

https://www.instagram.com/p/B7EGWuogV–/?utm_source=ig_embed

 

अनुपम ने दावा किया है कि इन प्रयासों के सफल नहीं होने के बाद अब वे देश तोड़ने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं, ‘ये लोग छात्रों के पीछे छिपे हैं और उनका उपयोग करके देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।’