अभी-अभी: ट्रंप ने सुलेमानी को मारने की वजह का किया खुलासा

# ## International

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा उन्हें लगता है कि पिछले सप्ताह मारे गए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी चार अमेरिकी दूतावासों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे यकीन है कि चार दूतावास थे… शायद ऐसा (हमला) बगदाद के दूतावास में होने वाला था। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से उन सवालों के जवाब मिले हैं, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने सुलेमानी की हत्या का भारी जोखिम क्यों उठाया। गौरतलब है कि ट्रंप इस समय महाभियोग का सामना कर रहे हैं।

वहीं, अमेरिका के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि जिस दिन अमेरिकी सेना ने ईरान के शीर्ष जनरल कालिम सुलेमानी की हत्या की थी, उसी दिन वह ईरान के एक और वरिष्ठ कमांडर अब्दुल रजा शहलाइ को भी मार गिराना चाहते थे। हालांकि, इसमें अमेरिकी सेना कामयाब नहीं हो सकी।

अमेरिका द्वारा बगदाद हवाई अड्डे पर किए गए हवाई हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

दूसरी ओर ईरान की संसद ने एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित कर चुकी है। जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कदम उठाया था। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी।