(www.arya-tv.com) ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज हो गई हैै। फिल्म में सैफ अली खान एक विलेन के किरदार में हैं। फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम उदयभान राठौड़ है। फिल्म में सैफ अली खान के कैरेक्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। सैफ का विलेन किरदार लोगों को खूब भा रहा है। सैफ लंबे समय बाद विलेन के रोल में नजर आए हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर लगता है कि शायद ये फिल्म सैफ अली खान के डूबते करियर को बचाने में मददगार साबित हो।
इससे पहले सैफ की कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं। सैफ अली खान की बॉम्बे टॉकीज (2013), गो गोवा गोन (2013), बुलेट राजा (2013), हमशक्ल्स (2014), हैप्पी एंडिंग (2014), डॉली की डोली (2015), फैंटम (2015), रंगून (2017), शेफ (2017), कालाकांडी (2018), बाजार (2018), लाल कप्तान (2019) सभी फिल्में फ्लॉप रही हैंं।
बता दें कि विलेन के रोल में सैफ को काफी पसंद किया जाता है। इससे पहले सैफ फिल्म ओंकारा में लगड़ा त्यागी के रोल में थे। लगड़ा त्यागी के कैरेक्टर में सैफ ने खूब वाहवाही लूटी थींं। फिल्म तानाजी में भी सैफ को काफी पसंद किया जा रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि विलेन के रोल में सैफ को पब्लिक ज्यादा पसंद कर रही है।