(www.arya-tv.com) फूलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में अपने घर के पास खेल रही छह वर्षीय बच्ची को दो युवक आलू के खेत में उठा ले गए और गैंगरेप के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। बच्ची के साथ पड़ोस की ही एक अन्य लड़की भी खेल रही थी। उसके जरिए ही घरवालों को इसकी जानकारी हुई। आरोपियों में एक युवक बच्चूलाल का नाम भी पता चल गया। इसके बाद गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया। इधर, मासूम के पिता ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मासूम बृहस्पतिवार की दोपहर पड़ोस की एक अन्य बच्ची के साथ खेल रही थी। इसी बीच वहां दो युवक पहुंचे और बच्ची को घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित आलू के खेत में ले गए। वहां दरिंदों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया। चीखने चिल्लाने पर दोनों ने बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी और भाग निकले। जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो घर वाले खोजबीन करने लगे। पिता ने साथ खेल रही बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि बच्चूलाल सरोज उसे ले गया था। उसके साथ एक और आदमी था।
परिजन जब आलू के खेत की तरफ गए तो वहां बच्ची अस्त व्यस्त कपड़ों में पड़ी थी। चाकू से उसका गला काटा गया था। अगल-बगल खून पड़ा हुआ था। शव देखकर गांव वाले भड़क गए। उन्होंने बच्चूलाल सरोज को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। उसे अधमरा कर दिया, तब तक पुलिस पहुंच गई। उसे किसी तरह ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने लाया गया। सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस के साथ ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी गंगापार एनके सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार नायक भी मौके पर पहुंच गए। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के पिता ने फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पहसी गांव के बच्चूलाल सरोज समेत दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार नायक ने बताया कि एक आरोपी पुलिस हिरासत में है, दूसरे की भी तलाश की जा रही है।