कानपुर से सामने आया तीन तलाक ​का मामला,जानिए पूरी खबर

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com)  कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ में दो युवकों ने अपनी-अपनी पत्नी को घर से निकालकर तीन तलाक दे दिया। एक महिला अपनी दो बेटियों को लेकर भटकने पर मजबूर है। गुरुवार सुबह दोनों पीड़िताओं ने चौकी में तहरीर दी।

पुरानी चुंगी जाजमऊ निवासी अंजुम की 2013 में इलाके के ही युवक से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां (एक चार तो दूसरी डेढ़ वर्ष) हैं। अंजुम का आरोप है कि पति समेत ससुराल वाले शुरू से ही उसको तंग कर रहे थे। विरोध किया तो उसको बेटियों के साथ घर से निकाल दिया।

तब से वह मायके में है। कुछ दिन पहले वह मिला और उसे तीन तलाक दे दिया। वहीं ताड़बगिया जाजमऊ निवासी तैसमीन का कहना है कि उसके पति भी उसको प्रताड़ित करते हैं। विरोध करने पर घर से निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया। चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि दोनों मामलों की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।