अभिनेता ईशान खट्टर ने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है। ‘धड़क’ की सफलता के बाद ईशान किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में ईशान नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासे किए।
नेहा ने ईशान से उनके भाई शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत से जुड़ा सवाल पूछा। नेहा ने कहा कि ‘ईशान पर आरोप है कि वो अपने भाई के घर पर सही से व्यवहार नहीं करते?’ इस सवाल को ईशान ने पूरी तरह खारिज कर दिया और इसकी वजह भी उन्होंने बताई।
ईशान ने कहा कि ‘उन्हें (मीरा राजपूत) कमरों के बीचों बीच जूतों का रखा होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जूतों के लिए एक कोना बना है और वो कोना भी खुद वही तय करती हैं। अपने भतीजे और भतीजी से मिलने के लिए मैंने उनके इन नियमों का पालन करना सीखा है। इसमें सबसे पहले अपने जूतों को वहां उतारो, जहां वे होने चाहिए और घर में बिल्कुल शांति से घुसो। ऐसे में मैंने यह सीख लिया है कि जूतों को कहां रखना चाहिए।’
ईशान को अक्सर शाहिद कपूर के घर जाते हुए स्पॉट किया जाता है। वो अपने भाई और भाभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं। बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी। दोनो के दो बच्चे मीशा कपूर और जैन कपूर हैं।
ईशान की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही ‘खाली पीली’ में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक साझा किया गया था। इस फिल्म में ईशान पहली बार अनन्या पांडे के साथ पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी। फिल्म को मकबूल खान निर्देशित कर रहे हैं।
