भारतीय टेलीकॉम बाजार में इस वक्त डाटा प्लांस को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। साथ ही एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए लगतार नई-नई सेवाएं लॉन्च कर रही हैं। पिछले महीने यानी दिसंबर में तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को झटका देते हुए टैरिफ प्लान महंगे किए थे। हालांकि, इसके बाद एयरटेल ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अनलिमिटेड और वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा दी थी। तो दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने भी कुछ दिनों पहले वॉइस-ओवर वाई-फाई कॉलिंग देश के सभी सर्कल्स मेें शुरू की थी। आज हम आपको उन मोबाइल के बारे में बताएंगे, जिनमें वॉइस-ओवर कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में…
इन स्मार्टफोन में मिलेगी वॉइस-ओवर वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा
आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन एक्स आर, आईफोन एक्स मैक्स, आईफोन 6 एस, आईफोन 6 एस प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन एस ई, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन एक्स, आईफोन एक्स एस, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, सैमसंग गैलेक्सी एस10, सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस10 ई, शाओमी रेडमी के20, शाओमी रेडमी के20 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एम30, सैमसंग गैलेक्सी एम20, सैमसंग गैलेक्सी जे6, सैमसंग ऑन 6, सैमसंग ए10 एस, सैमसंग गैलेक्सी ए30 एस, सैमसंग गैलेक्सी ए50 एस, शाओमी पोको एफ1।
रिलायंस जियो की वाई-फाई कॉलिंग
यूजर्स जियो वाई-फाई कॉलिंग किसी भी वाई-फाई नेटवर्क से कर पाएंगे। इस सेवा को लेकर जियो ने कहा है कि यूजर्स कॉल के दौरान VoLTE और वाई-फाई में से किसी भी एक सेवा को चुन सकते हैं। कंपनी की इस सर्विस से यूजर्स को बहुत फायदा होगा और इससे उनका अनुभव भी बेहतर हो जाएगा। आपको बता दें कि जियो की यह सर्विस 150 से ज्यादा फोन में सपोर्ट करती है। यूजर्स इस सेवा को सेटिंग कर आसानी से एक्टिवेट कर सकेंगे।
एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस सेवा को दिसंबर में सबसे पहले दिल्ली और एनसीआर के सर्कल में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने इस कॉलिंग सेवा को दिल्ली-एनसीआर के अलावा 10 सर्कल में उतारा है। वहीं, कंपनी की इस सेवा से जियो और वोडाफोन-आइडिया को कड़ी टक्कर मिलेगी।
VoWiFi क्या है?
वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई के जरिए काम करता है। इसके वॉयस ओवर आईपी VoIP भी कहा जाता है। VoWiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।
