INDvSL: भारत-श्रीलंका का आखिरी टी-20 मुकाबला आज

# ## Game

भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। पहला मुकाबला तो बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया था तो वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

कब खेला जाएगा तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच?
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा।
तीसरा टी-20 इंटरनेशनल कहां खेला जाएगा?
यह मैच पुणे में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 07:00 बजे शुरू होगा, टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
ऑनलाइन मैच कहां देख सकते हैं?
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल में होगा।

ऐसा है दोनों टीम का स्क्वॉड
भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर

श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजिलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानीडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कसुन रजिथा, लक्षन संदाकन।