दिल्ली में विधानसभा चुनाव का सोमवार को ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है।
दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा।
दिल्ली में विधानसभा सीटों की स्थिति
आपको बता दें कि दिल्ली में अभी केजरीवाल की सरकार है। आम आदमी पार्टी से केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं यहां 70 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें से पिछले विधानसभा चुनावों में 62 सीटों पर आप पार्टी ने कब्जा किया था जबकि बीजेपी को सिर्फ 4 सीटें ही मिल सकीं थी।
ये है दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
नोटिफिकेशन – 14 जनवरी, मंगलवार
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
स्क्रूटनी – 23 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख – 24 जनवरी
वोटिंग – 8 फरवरी
नतीजे – 11 फरवरी