(www.arya-tv.com) दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों अपने-अपने मुद्दे को लेकर आम जनों के बीच जाना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए कहा है। कि बीजेपी ने दिल्ली में दो बड़े कार्यक्रम कर चुकी है।
बीजेपी ने अनिधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आभार रैली’ आयोजित की। इसके बाद दिल्ली में बीजेपी ने अपने 35 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए 5 जनवरी 2020 को रैली आयोजित की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई बड़े नेता मौजूद रहे।
इन राज्यों में राष्ट्रीय मुददे को लेेकर मांग रहें वोट
बहरहाल, बीजेपी के इन दोनों अहम नेताओं के भाषण से क्या ये माना जाए कि बीजेपी दिल्ली में भी झारखंड औरअनुच्छेद 370 अन्य राज्यों की तरह राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में हाल में विधानसभा चुनाव हुए हैं इन चुनावों में बीजेपी एनआरसी, सीएए, कश्मीर से हटाने और अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर मांग रहें वोट।