रवि किशन बोले- बेटी रीवा मुझे गर्व है तुम पर, मुझे माफ कर देना…

Fashion/ Entertainment

पिता के निधन के शोक में डूबे भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट एक्टर और गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन की पहली फिल्म आज रिलीज हो गई। बीती रात रवि किशन ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि रीवा मुझे तुम पर गर्व है, कल के लिए मेरी शुभकामनाएं, लेकिन सॉरी बेटा, मैं आपकी फिल्म को प्रोमोट करने नहीं आ पाऊंगा। कृपया मुझे माफ कर दें। इस पोस्ट के साथ रवि किशन ने बेटी के बारे में प्रकाशित कुछ अखबारों की कटिंग भी शेयर की।
रवि किशन, रीवा किशन।
आज सुबह फिर रवि किशन ने बेटी के लिए नई पोस्ट शेयर कर अपनी शुभकामनाएं दीं.. रवि किशन ने लिखा..

कल गम और आज परिवार में एक खुशी का अवसर भी है, बेटी रीवा किशन जिन्होंने अपनी पहली फिल्म "सब कुशल मंगल है" से अपने फिल्मी…

Posted by Ravi Kishan on Thursday, January 2, 2020

 

कल गम और आज परिवार में एक खुशी का अवसर भी है, बेटी रीवा किशन जिन्होंने अपनी पहली फिल्म “सब कुशल मंगल है” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आज करने जा रही है ।
मैं बहुत ही उत्साहित था कि बेटी के प्रथम फिल्म के रिलीज होने पर साथ उनका उत्साहवर्धन करता, परंतु महादेव ने हम सबको एक बड़ा दुख दिया है।
जब कभी आपके अपने बेटे या बेटी किसी ऊंचाइयों को, किसी सफलता को, किसी लक्ष्य को पाते हैं या पूरा करते है तो जो खुशी एक पिता को होती हैं उसे मै इस छड़ महसूस कर सकता हूं।
मैं बेटी रीवा किशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं , सब कुशल मंगल है फ़िल्म दर्शकों के द्वारा खूब पसन्द की जाएगी मुझे पूरा विश्वास है और महादेव से यही प्रार्थना करता हूं!
गौरतलब है कि रीवा किशन की उम्र 22 साल है और वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। पहली फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ के ट्रेलर लांच के मौके पर रीवा अपने पिता रवि किशन और प्रीति किशन भी दिखीं थी। रीवा अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। इन फोटोज से यही लगता है कि उन्होंने अपने डेब्यू के लिए काफी अच्छे से तैयारी की है। रीवा ने ड्रामा, थियेटर की पढ़ाई अमेरिका से पूरी है। ढाई वर्ष तक डांस सीखा, फिर नसीरुद्दीन शाह की बेटी के सानिध्य में एक्टिंग के गुर सीखे। अब फिल्म में दमदार किरदार निभाने को तैयार हैं।
फिल्म के दौरान अपने पिता से मिले सपोर्ट के बारे में रीवा ने कहा, ‘मेरे पिता ने हर मुमकिन तरीके से मेरा मार्गदर्शन किया है। यह मेरे लिए काफी मददगार रहा। हालांकि मैंने फिल्म को लेकर उनकी किसी भी तरह मदद नहीं ली है। पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं था। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में ऐसे ही उनका आशीर्वाद हमेशा मुझपर बना रहे।’ फिल्म 3 जनवरी को देश भर में एक साथ रिलीज हुई है। रीवा को आज एक ही दुख है कि उनकी पहली फिल्म देखने के लिए उनके दादा आज इस दुनिया में नहीं हैं।