आर्यकुल कालेज में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

Lucknow

(ARYA-TV23JAN)आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में चल रही है। कार्यक्रम संयोजिका अंकिता अग्रवाल ने बताया कि कालेज में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में सुबह सर्वप्रथम झण्डा रोहण के साथ राष्ट्र गान उसके बाद बच्चों द्वारा परेड कार्यक्रम फिर सभागार में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत के गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।। उन्होने कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगें। जिसमें कालेज के बी.टी.सी,एम.फार्मा, बी.फार्मा, एम.बी.ए., बेजीएमसी, बी.टी.सी एमजेएमसी, के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जायेगा।