16,000 रुपये का पाएं कैशबैक, बस करना होगा ये काम

# ## Business

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा है कि कुछ भारतीयों को रूपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। घरेलू भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी रूपे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों को चुनिंदा देशों में लेनदेन पर 40 फीसदी तक का कैशबैक दे रही है। आइए जानते हैं यह कैशबैक किन लोगों को मिलेगा।
एनपीसीआई ने बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को इसका लाभ मिलेगा। यात्रियों को रूपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर एक महीने में 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसकी कुछ शर्तें भी हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
एक लेनदेन पर मिलेगा 4,000 रुपये तक का कैशबैक
अगर आप भी कैशबैक का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 1,000 रुपये का लेनदेन करना होगा। साथ ही आपको बता दें कि एक लेनदेन पर ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
एक महीने में चार बार कार्ड का इस्तेमाल करना जरूरी
इतना ही नहीं, इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को एक महीने में चार बार रूपे इंटरनेशनल कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। यानी अगर आप एक माह में चार बार रूपे इंटरनेशनल कार्ड के जरिए लेनदेन करेंगे, तभी आपको कैशबैक की सुविधा मिलेगी।
इन ग्राहकों को मिलेगा अधिक कैशबैक
रूपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत जेसीबी, डिस्कवर और डाइनर्स क्लब के साथ कई कार्डों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अधिक कैशबैक मिल सकेगा।
इन ग्राहकों को मिलेगा अधिक कैशबैक
रूपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत जेसीबी, डिस्कवर और डाइनर्स क्लब के साथ कई कार्डों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अधिक कैशबैक मिल सकेगा।