लखनऊ।(www.arya-tv.com) बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस पर बेहद मुखर हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गैर जिम्मेदार बताया है।
1. राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में
लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020
बसपा मुखिया मायावती ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहती हैं। शुक्रवार को उनके निशाने पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार रही। मायावती ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में सौ से अधिक बच्चों की मौत पर बेहद बेपरवाह हैं। वहां पर सौ से अधिक मासूम बच्चों की मौत के बाद भी सरकार संवेदनहीन बनी है। अपनी कमियों को छिपाने के लिए यह लोग चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं। यह तो बेहद ही शर्मनाक व निन्दनीय है। सरकार को इस मामले में बेहद संवेदनशील होना चाहिए।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सीएम अशोक गहलोत अपनी कमियों को छुपाने के लिए असंवेदनशील और राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं। यह तो आए दिन चोरी और ऊपर से सीनाजोरी है। यह गैर जिम्मेदाराना है और शर्मनाक व निंदनीय है।
2. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।
— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की प्रदेश में बढ़ी सक्रियता ने बहुजन समाज पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है। वोटबैंक बचाए रखने के लिए मायावती ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस को दलित विरोधी सिद्ध करने को लगातार बयानबाजी जारी है। राजस्थान के कोटा में सौ से अधिक बच्चों की मौत के मसले पर बसपा प्रमुख ने प्रियंका पर निशाना साधा। गुरुवार को जारी बयान में मायावती ने प्रियंका का सीधे नाम न लिखकर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव लिखा और राजस्थान जाकर मृतक बच्चों की पीडि़त माताओं से नहीं मिलने पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में किसी भी मामले में पीडि़त परिवारों से मिलना राजनीतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी है।
इससे जनता को सतर्क रहना होगा। कोटा के जेके लोन अस्पताल में सौ से अधिक बच्चों की मौत के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत का मासूमों की मौत पर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को बर्खास्त कर सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना जरूरी है।
