मुख्यमंत्री के शहर में भाजपा विधायक को गाली का आरोप लगाकर इंजीनियर चल रहे अवकाश पर

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) गोरखपुर नगर से भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल पर गाली देने का आरोप लगाकर जल निगम के इंजीनियर छुट्टी पर चले गए हैं। सभी रामगढ़ताल परियोजना से जुड़े हैं। पिछले महीने तीन दिनों तक हुई सीवर लाइन की जांच के दौरान विधायक पर इंजीनियरों को गाली देने के आरोप लगे हैं। इंजीनियरों ने 30 दिसंबर से 28 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही है। इंजीनियरिंग कॉलेज, नंदा नगर आदि इलाकों में तकरीबन डेढ़ साल से जल निगम सीवर लाइन डलवा रहा है।

सीवर लाइन बिछाने में हो रही देर के कारण नागरिकों को काफी दिक्कत हो रही है। मोहल्लों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। रोजाना कोई न कोई गिरकर चुटहिल हो रहा है। इंजीनियर का आरोप है कि नगर विधायक ने जब गाली देनी शुरू की तो स्टाफ से कहकर हमने वीडियो बनवाना शुरू कर दिया। नगर विधायक ने अपने लोगों को इशारा कर मोबाइल छीन दिया और वीडियो डिलीट करा दी। रामगढ़ताल परियोजना के प्रबंधक रतनसेन सिंह कहते हैं कि हमने दिन-रात एक कर शहर को सुंदर बनाने का काम किया।  आज रामगढ़ताल इलाका पूर्वांचल के दर्शनीय स्थलों में शुमार है लेकिन इसका परिणाम हमें गाली सुन कर मिल रहा है।

हम बहुत दुखी हैं।नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल सीवर लाइन बिछाने में हो रही देर का मामला दो बार विधानसभा में उठे चुके हैं। साथ ही आरोप लगाया है कि सीवर लाइन बिछाने में मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर नगर विकास मंत्री ने तीन सदस्यीय जांच दल को सीवर लाइन बिछाने की जांच के लिए भेजा। 28, 29 और 30 दिसंबर को टीम ने नंदा नगर, दरगहिया, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि इलाकों में सीवर लाइन बिछाने की जांच की। जल निगम के इंजीनियरों का आरोप है कि नगर विधायक ने गाली दी और इंजीनियरों के बच्चों को सीवर लाइन में फेंकने की धमकी दी।