गोरखपुर (www.arya-yv.com) प्याज की महंगी कीमतों से लोगों को मिली राहत 130 से 65 रुपये किलो हुआ है सस्ता। जिसके कारण सरकार ने उद्यान विभाग के जरिये 25 टन प्याज गोरखपुर के लिए मंगा रही है। उद्यान विभाग ने दो दिन पूर्व नैफेड के जरिये नासिक से प्याज खरीदा है। गुरुवार शाम से कोटेदारों के पास से 65 रुपये किलो के हिसाब से इसका वितरण भी शुरू हो जाएगा।
कोटेदारों के जरिये मिलेगा प्याज
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से शहरी क्षेत्र में कोटेदारों के जरिये लोगों को प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। पीडीएस की दुकान संचालित करने वाले प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम प्याज 65 रुपये की दर पर उपलब्ध कराएंगे। एक व्यक्ति को अधिकतम पांच किलो ही प्याज मिल सकता है।
शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी वितरण संघ गोरखपुर को 25 टन प्याज वितरण के लिए उपलब्ध करा रहा है। राजकीय उद्यान के अधीक्षक बालजीत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये इसे शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे नैफेड की ओर से मंगाया जा रहा है। दो दिन पूर्व ट्रक प्याज लेकर नासिक से चल चुका है। वह लखनऊ व गोरखपुर के बीच में है। सुबह तक प्याज गोरखपुर पहुंच जाएगा।