उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने परमाणु और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक को हटाने की घोषणा की. साथ ही किम जोंग ने जल्द ही एक नए हथियार के प्रदर्शन की धमकी भी दी.
विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को सरकारी मीडिया ने रिपोर्ट की कि किम जोंग ‘डोनाल्ड ट्रंप के सिर’ पर मिसाइल रख रहे हैं, लेकिन आगाह किया कि इस तरह उकसावे पर उत्तर कोरिया को जवाब मिलेगा. वॉशिंगटन इसका जवाब देने के लिए उत्सुक है.
अमेरिका बोला- शांति चाहते हैं, विवाद नहीं
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने ‘अलग तरह का तरीका’ अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि हमारा देश उत्तर कोरिया के साथ शांति चाहता है, न कि कोई विवाद. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले को बढ़ावा नहीं दिया.
बता दें कि इससे पहले उत्तर कोरिया, अमेरिका के सभी मुख्य भूभाग तक पहुंचने में सक्षम मिसाइलों और छह परमाणु का परीक्षण कर चुका है. इनमें से आखिरी परमाणु परीक्षण की क्षमता होरोशिमा विस्फोट से भी 16 गुणा ज्यादा शक्तिशाली है.
वहीं, इस तरह के परीक्षण के बैन पर किम जोंग ने घोषणा की कि उन्हें अब इसकी जरूरत नहीं थी. पिछले दो सालों में उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीचे परमाणु कूटनीति का एक केंद्र बिंदु रहा है, जिसमें किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीन बैठकें हो चुकी हैं.
दोनों देशों के बीच हनोई शिखर वार्ता
कहा जा रहा है कि असल में उत्तर कोरिया का किसी भी तरह का परीक्षण, डोनाल्ड ट्रंप को क्रोधित को करने वाला होगा, जो हमेशाा ही किम पर अपना वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाते रहे हैं. वहीं, उन्होंने कम दूरी वाले हथियारों के परीक्षण पर तूल नहीं दी.
मालूम हो कि फरवरी में दोनों देशों के बीच हनोई शिखर बातचीत में कोई हल नहीं निकलने के बाद से बातचीत में काफी हद तक गतिरोध है. उत्तर कोरिया ने बैन पर राहत की नई पेशकश के लिए अमेरिका को 2019 की आखिरी तारीख तक समयसीमा दी थी.
केसीएनए समाचार एजेंसी ने किम के शीर्ष शासक दल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हम किसी भी तरह का बैन एकतरफा निभाने के लिए बाध्य नहीं है. साथ ही कहा कि निकटम भविष्य में उत्तर कोरिया के पास नया सामरिक हथियार होगा.
