जनपद मऊ की नगर पंचायत कोपागंज का सीमा विस्तार

UP Varanasi Zone
जनपद मऊ की नगर पंचायत कोपागंज का सीमा विस्तार किया जाएगा। नगर पंचायत कोपागंज का सीमा विस्तार इससे सटे गांवों कोपागंज देहात, चकभदसा, काछीकला, हिकमा, गाढ़ा, भदसा, मानोपुर, रजपुरा, लाड़नपुर, खुखुन्दवा आदि को सम्मिलित करके किया जाएगा।