मंत्रिपरिषद द्वारा जनपद गोरखपुर-महराजगंज तक रोड निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग किमी0 चैनेज 1.600 से  21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य की स्वीकृति मंत्रिपरिषद द्वारा जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग (राज्य मार्ग सं0-81) किमी0 चैनेज 1.600 से 21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण (लम्बाई 19.400 किमी0) कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी है। परियोजना की लागत 40854.25 लाख रुपये $ जी0एस0टी0 (नियमानुसार देय) है।