•सरोजनीनगर-लखनऊ। विमेन विजन की अध्यक्ष विमला बहादुर ने कहा कि दृढ़ निश्चय, समयबद्धता व कठिन प्ररिश्रम करने वाले युवक-युवतियां ही बुलंदियों पर पहुंचते हैं। इसलिए युवक-युवतियों को सफलता हासिल करने के लिए पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से शिक्षण एवं प्रशिक्षण ग्रहण करना चाहिए। श्रीमती बहादुर मंगलवार को सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन परिसर में आयोजित सहयोग परिवार के 17वें स्थापना समारोह में बोल रहीं थीं।
सहयोग परिवार की कोषाध्यक्ष ज्योति भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में श्रीमती बहादुर ने कहा कि युवा वर्ग नौकरी के बजाए अपना व्यवसाय करे इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकरों द्वारा कई तरह के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। युवा वर्ग इन योजनाओं के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर न केवल अपनी बेरोजागारी दूर कर सकते है बल्कि अन्य बेरोजगारों को रोजगार दे सकते है। इस मौके पर सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को युवा वर्ग ही खत्म कर सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष के अन्तिम दिन युवा वर्ग अपने अन्दर की कमियों को त्याग कर नये वर्ष में नई ताकत एवं उत्साह से समाज के लिए कार्य करे। इस मौके पर शिक्षिक ममता कुमारी व रेखा चैरसिया के अलावां छात्रा आकांक्षा पटेल, ज्योति कुमारी, वैशाली गौरव, पूजा गौतम, वन्दना गौतम, संजू रावत, रिया कनौजिया, सविता वर्मा, काजल यादव, नैना शर्मा, सूची रावत, प्रियंका रावत, पूनम रावत, गुंजन यादव, ज्ञानवती, ज्योति यादव, प्रियंका कुमारी, छाया वर्मा व वन्दना गौतम सहित फैशन डिजाइनिंग की दो दर्जन से अधिक छात्राएं मौजूद रही।

 
 
	 
						 
						