मेरठ।(www.ayra-tv.com) मंगलवार की रात और बुधवार को हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं रहेगी। आम आदमी नववर्ष का जश्न पूरी शांति और उमंग से मना सके, उसे कोई परेशानी न हो, इस हेतु मेरठ पुलिस ने इन तीन श्रेणियों में बांटकर लोगों पर नजर रखने और आरोपित होने पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। नशे में धुत होकर वाहन चलाने वालों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल, स्पीड रडार और ब्रीद एनलाइजर की मदद से हुड़दंगियों को पुलिस पकड़ेगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, नशे में हुड़दंग करने वाले ऐसे हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस की चार स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। मंगलवार की शाम से ही शहर के तमाम प्रमुख एरिया में यातायात और पुलिस की टीमें तैनात हो जाएंगी। रात आठ बजे के बाद शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस की टीमें घूमती रहेंगी। दिल्ली हाईवे, दिल्ली रोड और हापुड़ रोड पर, शॉप्रिक्स मॉल, आबूलेन और सेंट्रल मार्केट में एंटी रोमियो की टीम भी गश्त करेगी।
आतिशबाजी और कानफाड़ संगीत पर भी रोक है। नियम तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश है। सभी थाना प्रभारियों को 31 दिसंबर और एक जनवरी को विशेष चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया है। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने बताया कि सभी इलाकों में लोकल पुलिस, फैंटम और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त दल पिकेट लगाकर चेकिंग करेंगे। मंदिरों में भी सुरक्षा के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है।शराब पीनी है तो वाहन के साथ हर हाल में चालक होना ही चाहिए।