‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला शो के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, हालांकि मेकर्स और सलमान खान पर पक्षपात का आरोप भी लगा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने #BiasedSalman ट्रेंड करवाया। अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिसके बाद मेकर्स पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, शनिवार प्रसारित एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया था उसमें दिखाया जाता है कि निर्देशक रोहित शेट्टी घर में एंट्री करते हैं। रोहित शेट्टी को अचानक घर में देखकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैैं। वीडियो में दिखाया गया है कि रोहित आसिम और सिद्धार्थ से बात करते हैं। इसी दौरान रोहित कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे सिद्धार्थ उनके सामने रोने लगते हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि सिद्धार्थ आसिम की बात लेकर रो रहे होते हैं लेकिन जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो कुछ और ही देखने को मिला। सिद्धार्थ रोते हैं लेकिन वो आसिम की बातों लेकर नहीं रोते बल्कि अपनी मां की चिट्ठी पढ़कर रोने लगते हैं। रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट से मजेदार टास्क करवाए। टास्क के बाद सभी घरवालों को उनके घर से आए गिफ्ट दिए गए। सिद्धार्थ के घर से एक फोटो फ्रेम और चिट्ठी आई। सिद्धार्थ को उनकी मां ने चिट्ठी लिखी थी जिसे पढ़कर वो रोने लगते हैं।
मेकर्स ने सिद्धार्थ के रोने वाले सीन को एडिट कर दिया हैं वो प्रोमो वीडियो के साथ दिखाया जाता है। जिसे देख ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ आसिम से दोस्ती टूटने की वजह से रो रहे हैं।
इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि एक एपिसोड के दौरान जब सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को डांट रहे थे तभी क्रिएटिव टीम सलमान के पास आती है और उन्हें रोक देती है। सिद्धार्थ रश्मि पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि ‘ऐसी लड़की मेरे घर में नहीं हैं।’
Highly Edited Promo
They added some other crying scene in tonight’s promo pic.twitter.com/05s7FCpfiv
— The Khabri (@TheKhbri) December 28, 2019
सलमान के सामने सिद्धार्थ अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि ‘ऐसी लड़की मतलब रश्मि देसाई जैसी लड़की।’ सिद्धार्थ की बात सुन सलमान कहते हैं कि ‘आप भले ही ‘ऐसी लड़की’ का मतलब ट्विस्ट कर लें लेकिन ‘ऐसी लड़की’ का मतलब क्या होता है सभी जानते हैं।’ इसके आगे सलमान कुछ कहते तभी क्रिएटिव टीम उनके सामने पहुंचती है और उन्हें रोक देती है। सलमान खान इसके बाद अपना टोन बदल देते हैं और सिद्धार्थ के पक्ष में बातें करने लगते हैं।